Established in 1928 as a Company under Section 25 of the Indian Companies Act, 1913, Indian Institute of Banking & Finance (IIBF), formerly known as The Indian Institute of Bankers (IIB), is a professional body of banks, financial institutions and their employees in India. With its membership of over 700 banks and financial institutions as institutional members. IIBF is the largest Institute of its kind in the world and is working with a Mission "to develop professionally qualified and competent bankers and finance professionals primarily through a process of education, training, examination, consultancy/counseling and continuing professional development programmes".
During its 90 years of service, IIBF has emerged as a premier institute in banking and finance education for those employed as well as seeking employment in the sector, aiming for professional excellence. Since inception, the Institute has educated numerous members and awarded several banking and finance qualifications, viz., JAIIB, CAIIB, Diploma and Certificates in about 20 specialized areas and helped them to sustain their professionalism through Continuing Professional Development programs.
There will be a growing demand for qualified manpower for the banking and finance sector in the coming years on account of expansion of volume of business and large scale retirement of personnel. Banking and finance industry will require professionally qualified manpower endowed with banking and finance knowledge and skills together with technology-familiarity, customer-orientation and hands-on application skills who can be assigned to various desks/jobs with minimal training intervention at the bank level.
In view of the huge current as well as potential demand for the professionally qualified manpower for the banking and finance sector, and to ensure a steady stream of industry-ready professionals at the entry-level, IIBF has designed a professional qualification in banking and finance - titled "Diploma in Banking & Finance" for students in any discipline who aspire for a career in banking and finance.
The course will give knowledge inputs to the candidates and expose them to the operational processes and modern banking environment so that they can man the counters at the bank from the first day of their joining the bank. It is expected that successful candidates of Diploma in Banking & Finance would have a competitive edge and will be absorbed by banks and financial institutions and Diploma in Banking & Finance would emerge as a preferred professional qualification with graduation for employment in banking and finance industry.
IIBF will host on its website brief resume, with photograph of all the successful candidates and make it available to its Member Banks/Institutions which include Reserve Bank of India, State Bank of India and its Associate Banks, Public Sector Banks, Private Sector Banks, Foreign Banks, Co-operative Banks and IT/BPO Companies providing services to banking industry, for considering them for employment.
The Institute has taken up the issue of recognition of its Diploma with banks and some of the banks have already recognised Diploma in Banking & Finance as a desirable qualification for recruitment(refer to the Industry recognition section). The process of recognition in other banks is underway.
भारतीय कम्पनी अधिनियम, 1913 की धारा 25 के तहत एक कम्पनी के रूप में 1928 में स्थापित, इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स (IIBF) जो कि पूर्व में इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (IIB ) के नाम से जाना जाता था, भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों एवं उनके कर्मचारियों की पेशेवर संस्था है। इसके 700 से अधिक संस्थागत सदस्यों जिनमें कि बैंक एवं वित्तीय संस्थान शामिल हैं. IIBF दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा संस्थान है और एक मिशन के साथ काम कर रहा है जिसमें कि “मुख्य रूप से शिक्षा, ट्रेनिंग, परीक्षा, परामर्श और लगातार व्यावसायिक विकास कार्यक्रमों की प्रक्रिया के माध्यम से व्यावसायिक रूप से योग्य एवं सक्षम बैंकर्स और वित्तीय पेशेवर विकसित करना शामिल है।"
सेवा के अपने 90 वर्षों के दौरान, IIBF बैंकिंग एवं वित्त की शिक्षा में पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उन लोगों के लिए जो कि इस क्षेत्र में कार्यरत हैं और साथ ही जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं के लिए एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा है। प्रारम्भ से ही संस्थान ने अनेक सदस्यों को शिक्षित एवं अनेक बैंकिंग व वित्तीय योग्यताओं से सम्मानित किया है जैसे - JAIIB, CAIIB, लगभग 20 विशिष्ट क्षेत्रों में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट्स और लगातार व्यावसायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से सदस्यों की व्यावसायिकता बनाये रखने के लिए उन्हें सहायता प्रदान की है।
आने वाले सालों में बैंकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में बिज़नस के विस्तार एवं कर्मचारियों के बड़े पैमाने पर सेवानिवृत होने के कारण योग्य कर्मचारियों की माँग में बढ़ोतरी होगी। बैंकिंग एवं फाइनेन्स इंडस्ट्री को व्यावसायिक योग्य कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो कि बैंकिंग एवं वित्त की जानकारी एवं योग्यता रखते हों एवं साथ ही जिनको टैक्नोलॉजी का ज्ञान हो, कस्टोमर ओरियन्टेशन व उनके पास कार्य-कुशलता हो जिन्हें कि विभिन्न प्रकार की डैस्क/जॉब्स सौंपी जा सके व बैंक के स्तर से उन्हें कम से कम ट्रेनिंग देने की जरूरत महसूस हो।
बैंकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में प्रवेश स्तर पर वर्तमान में पेशेवर योग्य कर्मचारियों की प्रबल माँग बढ़ती जा रही है। साथ ही इण्डस्ट्री के लिए नियमित रूप से कुशल पेशेवर तैयार करने की आवश्यकता भी बड़े पैमाने पर है। IIBF ने बैंकिंग एवं वित्त में विद्यार्थियों (किसी भी विषय से) के लिए जो कि बैंकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं एक व्यावसायिक योग्यता डिजा़इन की है जिसका नाम है “डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स" (DBF).
यह कोर्स विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान एवं आधुनिक बैंकिंग वातावरण में कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है जिससे कि वे बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों में नौकरी लगने के दिन से ही संचालन प्रक्रिया (Operational Processes) के कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कर सकें। “डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स“ को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलती है और साथ ही उन्हें बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के द्वारा रोजगार पर रख लिया जाता है। “डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स" स्नातक के साथ बैंकिंग एवं वित्त इन्डस्ट्री में रोजगार के लिए एक वांछित व्यावसायिक योग्यता के रूप में उभरी है।
IIBF अपनी वैब साइट पर सफल उम्मीदवारों का एक संक्षिप्त बॉयो-डॉटा फोटोग्राफ के साथ अपलोड करता है और उसको अपने सदस्य बैंकों/संस्थानों के साथ उम्मीदवारों के रोजगार के लिए उपलब्ध कराता है जिसमें शामिल हैं रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और इसके सहयोगी बैंक, सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और आई.टी./बी.पी.ओ. कम्पनियां जो कि बैंकिंग इन्डस्ट्री को सेवा प्रदान करती हैं।
IIBF संस्थान अपने इस डिप्लोमा की मान्यता का मुद्दा बैंकों के आगे उठा चुका है। कुछ बैंक पहले ही “डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स“ को रोजगार के लिए एक वांछित योग्यता के रूप में मान्यता प्रदान कर चुके हैं। अन्य बैंकों में मान्यता की प्रक्रिया चल रही है।
Shri Rajnish Kumar, Chairman, State Bank of India
Shri Shyam Srinivasan, Managing Director & CEO, The Federal Bank Ltd.
Shri Sunil Mehta, Managing Director & CEO, Punjab National bank.
Smt Malvika Sinha, Executive Director, Reserve Bank of India
Shri Prashant Kumar, Deputy Managing Director & CDO, State Bank of India
Shri Pallav Mohapatra, Managing Director & CEO, Central Bank of India
Shri R A Sankara Narayanan, Managing Director & CEO, Vijaya Bank
Shri Mukesh Kumar jain, Managing Director & CEO, Oriental Bank of Commerce
Shri V G Mathew, Managing Director & CEO, South Indian Bank
Ms Zarin Daruwala, Chief Executive Officer - India, Standard Chartered Bank
Smt Smita Sandhane, Managing Director, Saraswat Co-operative Bank Ltd.
Shri V G Kannan, Chief Executive, Indian Banks’ Association
Prof. Y. K. Bhushan, Senior Advisor, ICFAI Business School
Prof H Krishnamurthy, Chief Research Scientist (Retired), Indian Institute of Science
Shri K L Dhingra, Director, National Institute of Bank Management
Dr. A S Ramasastri, Director, IDRBT
Dr. J N Misra, Chief Executive Officer